HARYANA NEWS: दक्षिणी हरियाणा को मिला ‘मनोहर’ सरकार में सम्मान - डा. बनवारी लाल
चण्डीगढ: हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि रेवाड़ी जिला को 176 करोड़ रुपए की 8 विकास योजनाओं की ‘मनोहर’ सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बुधवार को ‘संकल्प से परिणाम वर्ष’ में हिसार से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुडक़र जनहितेषी विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
बनवारी लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी व ऊर्जावान नेतृत्व में दक्षिणी हरियाणा को पूरा मान-सम्मान मिला है। सरकार के करीब साढ़े 9साल के कार्यकाल में दक्षिणी हरियाणा के अंतिम छोर तक पानी पहुंचा है। सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए हरियाणा प्रदेशवासियों को पर्ची-खर्ची, क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई भतीजावाद, असमान विकास, भ्रष्टाचार की बेडिय़ों से मुक्त कराया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक के नारे को चरितार्थ किया है।
विकासात्मक कदम में भागीदार बना रेवाड़ी जिला
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में ऐसी व्यवस्था कायम की है कि हम सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मोबाइल और कम्प्यूटर के माध्यम से घर बैठे ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के बढ़ते विकासात्मक कदम में पिछले साढ़े 9साल के कार्यकाल में रेवाड़ी जिला निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। योजनाबद्ध तरीके से प्रदेश के चंहुमुखी विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है और इसके लिए सरकार द्वारा अनेक विकास योजनाएं क्रियांवित करते हुए आमजन को लाभान्वित करने की दिशा में कारगर एवं सराहनीय कदम उठाए हैं। सरकार का शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, जल व बिजली आपूर्ति सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं पर पूरा फोकस है।
Leave a Reply