‘..संज्ञान लिया जाएगा’ रणदीप सुरजेवाला के बयान पर सीएम मनोहर लाल ने किया पलटवार

करनाल: हरियाणा के करनाल में सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर करारा जवाब दिया। सीएम ने कहा राक्षस प्रवृति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसा असंसदीय बयान दे सकता है। उन्होंने कहा कि वे सुरजेवाला के बयान पर संज्ञान लेंगे।
सीएम ने कहा स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया जाए इसके लिए सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए है। पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी तैनात किए गए है।सीएम ने कहा बरसात को मार से खराब हुई 1700 सड़को के निर्माण की प्लानिंग बनाई गई है।14 अगस्त का दिन देश में विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
भाजपा हो या कांग्रेस। दोनों पार्टियों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में की कसर नहीं छोड़ते है। इन सबके बीच कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एक विवादित बयान दे दिया। जिसकी हर जगह चर्चाएं हो रही है। साथ ही उस बयान को लेकर राजनीति भी गर्मा गई है।
दरअसल, सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। जहां उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके समर्थक राक्षस हैं। उन्होंने कहा जो बीजेपी को वोट देते हैं वे भी राक्षस हैं। ये बयान काफी वायरल हो रहा है।
भाषण में भाजपा को लेकर सुरजेवाला का विवादित बयान
सुरजेवाला ने कहा कि वह हरियाणा की धरती से ऐसे लोगों को श्राप देते हैं। सुरजेवाला के बयान पर को अपमानजनक बताते हुए सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी ने सुरजेवाला पर पलटवार किया और राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया।सुरजेवाला ने अपने भाषण में कहा, 'नौकरी मत दो, कम से कम नौकरी में बैठने का मौका तो दो।' 'बीजेपी और जेजेपी के लोग राक्षस हैं और जो बीजेपी को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं, वे भी राक्षस हैं। आज मैं महाभारत की इस धरती से श्राप देता हूं।
भाजपा कर रही इस बयान का विरोध
वहीं कांग्रेस नेता की भाषा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर कहा, 'बार-बार राजकुमार को लॉन्च करने में विफल रही कांग्रेस पार्टी ने अब जनता और जनार्दन को गाली देना शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के विरोध में अंधेपन का शिकार हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को यह कहते हुए सुनें-'देश के लोग जो भाजपा को वोट देते हैं और उसका समर्थन करते हैं, वे 'राक्षस' हैं।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply