जमीन विवाद में हैवान बना पति, अपनी पत्नी और बेटी पर किया चाकू से हमला; जानिए क्या है पूरा मामला
Karnal Crime: हरियाणा के करनाल में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी और बेटी पर हमला कर दिया है। दोनों ही घायल हुए हैं। आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
गांव कुराली वासी दविंद्र कौर ने शिकायत दी कि उसके पास एक लड़की आठ वर्ष की है। उसका पति गुरविंदर सिंह नशे का आदी है। उसका पति चार एकड़ जमीन की बेच चुका है। डेढ़ एकड़ जमीन उनके पास रह गई है। वो करीब दो साल से वापिस अपने मायके में अपनी बेटी के साथ रह रही है। और एक स्कूल में पढ़ाने जाती है। उसकी बेटी भी उसी स्कूल में जाती है, ये एक संस्था का स्कूल है। हर रोज मां-बेटी स्कूटी पर इकट्ठे कुराली नहर की तरफ से जाते हैं। जब वो वहां से जा रहे थे तो रास्ते में पक्की सड़क पर उसका पति गुरविंद्र सिंह ने हमें देख लिया और जमीन को लेकर हमारे साथ झगडा करने लगा।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाथ में लिए चाकू से उस पर और उसकी बेटी के ऊपर हमला कर दिया। जिससे उसकी पत्नी और बेटी को गहरी चोटें आई। उसने उसके मुंह, गर्दन व हाथों पर चाकू से वार किए। पेट में लातें मारी। उसकी बेटी की पीठ पर चाकू से वार किया। उसके चिल्लाने से उसका पति डर के मारे भाग गया। जान से मारने की धमकी देने लगा। लेकिन उसके बाद ग्रामीणों ने उसके पति को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मां और बेटी की तबियत ठीक है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply