हरियाणा की हर दीवार पर लिखी जा चुकी है ये बात,प्रदेश में सरकार बनाएगी इनेलो- ओपी चौटाला

HARYANA NEWS: इन दिनों झज्जर में चल रहीं इनेलो की परिवर्तन यात्रा के दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम चौ.ओमप्रकाश चौटाला ने प्रदेश की गठबंधन सरकार में शामिल जेजेपी पर अपना निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि विस चुनाव से पहले जो लोग 51 सौ रूपए बुढ़ापा पेंशन करने का वायदा कर वोट मांग रहे थे,वह अब सरकार में शामिल होने के बाद बुजुर्गो की बुढ़ापा पेंशन काटने का काम कर रहे है।
झज्जर जिले के कस्बा छुछकवास से होकर मातनहेल की तरफ बढ़ रहीं परिवर्तन यात्रा के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए चौ.ओमप्रकाश चौटाला ने यह भी दावा किया कि भाजपा और जेजेपी का गठबंधन जल्द ही टूटने वाला है और जेजेपी सत्ता से बाहर होने वाली है। इस दौरान चौटाला ने प्रदेश व केन्द्र की भाजपा सरकार पर अपना जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि इस पार्टी ने देश को धर्म और मजहब के नाम पर बांटने का काम किया है। आज देश का हर नागरिक परेशान है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में हर हाल में देश के अंदर रानजीतिक परिस्थितियां बदलेंगी।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ द्वारा गठबंधन को लेकर कांग्रेस और इनेलो का डीएनए अलग-अलग होने के बयान का जवाब देते हुए चौटाला ने कहा कि इस प्रकार का बयान वहीं व्यक्ति दे रहा है जोकि कुछ था हीं नहीं। यह अलग बात है कि वह अब पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष बन गया है,लेकिन उसकी सोच भाजपा से बाहर जाने वाली नहीं है। ऐसे में उसके बयान का जवाब देने के कोई मायने नहीं है। हरियाणा में अगली सरकार इनेलो की बनने का दावा करते हुए चौटाला ने कहा कि प्रदेश की दीवार पर यह बात लिखी जा चुकी है कि अगली सरकार हरियाणा में इनेलो की। बनने जा रही है। इन दिनों प्रदेश में चल रहे सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए चौटाला ने कहा कि जिस सीएम का लोग हैलीकाप्टर हीं न उतरने दे उसका काहे का जनसवांद।
Leave a Reply