मेरठ की मुस्कान के बाद अब रवीना बनी कातिल, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

Haryana Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ का सौरभ हत्याकांड मामला तो आपको याद ही होगा। जिसमें सौरभ की पल्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी। फिलहाल, इस मामले में दोनों आरोपी जेल में हैं। लेकिन अब हरियाणा से भी सौरभ हत्याकांड के जैसा एक मामला सामने आया है। जहां एक पल्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या के बाद लाश को ठिकाने भी लगा दिया।
बता दें, भिवानी में पति प्रवीण हत्याकांड में पुलिस ने 19दिन बाद अब उसी की पत्नी रवीना राव और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि 25मार्च को प्रवीण ने दोनों को घर में ही आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। खबर है कि इसके बाद तीनों में जमकर झगड़ा हुआ और रवीना ने अपने प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर प्रवीण का गला दुपट्टे से घोंट दिया। इस हमले में प्रवीण की मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला हरियाणा के भिवानी का है। यहां रहने वाली रवीना (32) ने अपने पति की हत्या कर दी। बता दें, रवीना ने 35वर्षीय प्रवीण से शादी की थी। दोनों का रिश्ते काफी अच्छा था। उनका 6साल का बेटा भी है, जिसका नाम मुकुल है। प्रवीण अपनी नौकरी के सिलसिले में अकसर गांव से बाहर रहता है। ऐसे में घर पर रवीना और उनका बेटा ही रहते हैं।
लेकिन पति के घर के बाहर रहने के बीच रवीना की मुलाकात एक यूट्यूबर से होती है। जिसका नाम सुरेश है। दोनों की अकसर मुलाकात होने लगी, जिसके चलते सुरेश और रवीना साथ में शॉर्ट वीडियो बनाने लगे। इसके बाद रवीना भी वीडियोज बनाने लगी और देखते-ही-देखते वो भी इंस्टा क्वीन रवीना बन गई।
हत्या को कैसे दिया अंजाम?
कहा जा रहा है कि पति की हत्या के बाद भी रवीना पर कोई खास असर नहीं था। उसे बिल्कुल भी ये अहसास नहीं हुआ था कि उसने क्या किया है। खबरें हैं कि जब परिवार ने रवीना से पूछा की प्रवीण कहां है तो उसने जानकारी होने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद उसने सभी लोगों के सोने का इंतजार किया और रात करीब 2:30बजे सुरेश के साथ अपने पति की लाश को ठिकाने लगाने निकल गई। इन दोनों का ये कारनामा CCTV में भी कैद हो गया है। जिसमें नजर आ रहा है कि प्रवीण की लाश बीच में रखी हुई है। और चालक ने हैलमेट लगाया हुआ है।
साथ ही रवीना ने अपना चेहरा कवर कर रखा है। बताया जा रहा है कि दोनों ने घर से करीब 6किलोमीटर दूर दिन्नौद रोड पर नाले में प्रवीण की लाश को बहा दिया था। इसके बाद पुलिस ने 28मार्च को सड़ी गली हालत में शव बरामद किया। शुरुआत में परिजनों को अंदेशा था कि प्रवीण ज्यादा शराब पीने की वजह से ड्रेन में गिर गया। लेकिन पुलिक को शक पर पत्नी और आशिक का सीसीटीवी हाथ लगा तो हत्या का राज भी खुल गया और अब दोनों को गिरफ्तार किया गया।
कौन है इंस्टा क्वीन रवीना?
बताते चलें कि, रवीना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती थी। उसका इंस्टाग्राम पर रवीना राव के नाम से अकाउंट भी बना है जिस पर 34 हजार से अधिक फॉलोअर हैं और उसकी 659 पोस्ट भी डाली हैं, जिसमें उसकी शॉर्ट वीडियो और डांस की वीडियो हैं। इसके अलावा यूट्यूब पर भी उसकी काफी शॉर्ट वीडियो सीरिज डाली गई हैं। रवीना और प्रवीण का एक छह साल का बेटा भी है। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी की इस मामले में दोनों को क्या सजा सुनई जाने वाली है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Leave a Reply