Harish Rawat Accident: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हुए कार हादसे के शिकार, सीने में आई चोट
Harish Rawat Accident: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सड़क हादसे का शिकार हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री इस हादसे में घायल हो गए जिसके बाद उन्हें आनन फानन सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल में रेफर किया। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
प्रेस कांफ्रेंस में होना था शामिल
दरअसल, हरीश रावत की गाड़ी हल्दवानी से काशीपुर जाते समय डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में उन्हें सीने में चोट आई है साथ ही उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ये घटना करीब रात के 12 बजकर 15 मिनट के आसपास हुई। मिली जानकारी के अनुसार, हरीश रावत अपने पीएसओ और अन्य सहयोगियों के साथ सफर कर रहे थे। बताया जा रहा है आज पूर्व मुख्यमंत्री को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आना था। हादसे में उनके सहयोगियों को भी चोट आई है।
इलाज के बाद किया गया डिस्चार्ज
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची जिसने पूर्व मुख्यमंत्री को अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रावत के सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने उन्हें अपनी कार में काशीपुर के अस्पताल ले कर गए थे। पूर्व सीएम को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply