पंजाब में नहीं रुक रहा गैंगवार, जगरूप रूपा के भाई की हत्या, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी
                
Gang war In Punjab: पंजाब में गैंगवार का खूनी सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। अमृतसर के चन्नन के गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सबको चौंका दिया। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक आरोपी के भाई, जुग्गराज सिंह उर्फ तोता, को हमलावरों ने गोलियों से भून डाला। और इस हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। आखिर क्या है इस गैंगवार की कहानी?
गुरुद्वारे के बाहर दिया वारदात को अंजाम
मेहता के गांव चन्नन के शनिवार दोपहर तीन बजे बाइक पर आए तीन आरोपियों ने 28वर्षीय जुगराज सिंह पर गोलियां बरसाई। वारदात को गुरुद्वारे के सामने अंजाम दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जुगराज सिंह ने बचने का बहुत प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने उस पर लगातार गोली चलाई, जिसके कारण उसने माैके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना मेहता की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाके में नाकाबंदी कर दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे रंजिश की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता, सभी पहलुओं से जांच जारी है।
जो भौंक रहे हैं, वो भी तैयार रहें
हत्या के तुरंत बाद इसकी जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गैंग की ओर से ली गई। बंबीहा गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इसके जिम्मेदारी ली है। जिसमें लिखा था कि इस हत्या की जिम्मेदारी डोनी बल, मोहम्मद रंधावा और कौशल चौधरी लेते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मृतक जुगराज सिंह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के लिए काम कर रहा था। इन लोगों ने मिलकर उनके साथियों की हत्या की थी। जिसका बदला लिया जा रहा है। जग्गू का साथ देने वाले अन्य लोग भी अपने अंजाम के लिए तैयार रहे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply