2 BHK फ्लैट के भी ऑफर को ठुकराया, आखिर क्या है रैट होल माइनर हसन की मांग?
DDA Demolition: देश की राजधानी दिल्ली में रैट होल’ माइनर वकील हसन का मकान डीडीए के ढहाए के ध्वस्तिकरण के बाद लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। अब वहीं हसन को अधिकारियों ने दिलशाद गार्डन इलाके में 2-बीएचके एमआईजी फ्लैट देने की पेशकश की थी पर वो भी हसन को रास नहीं आया और उसने वो ऑफर भी ठुकरा दिया।
इसकी जानकारी देते हुए रैट होल माइनर हसन ने बताया कि, शुक्रवार रात, एक एसडीएम सहित चार सरकारी अधिकारी आए और मुझे दिलशाद गार्डन में एक मकान की पेशकश की, लेकिन मैंने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया।’इसकी वजह बताते हुए हसन ने कहा कि, ‘यह लिखित में भी नहीं था। वो घर एक एनजीओ का है और वे चाहते थे कि मैं थोड़े वक्त के लिए वहां रहने चला जाऊं।’
‘घर की कीमत के बराबर होना चाहिए’
दूसरे ऑफर को ठुकराते हुए हसन ने कहा कि दिलशाद गार्डन दूर-दराज के नरेला के उलट खजूरीखास के पास ही स्थित है। उन्होंने कहा कि उनके मकान की लागत, जिसे डीडीए ने तोड़ दिया था, एक करोड़ रुपये से अधिक थी और अगर सरकार मुआवजा देना चाहती है तो वह घर की कीमत के बराबर होना चाहिए।
‘समाधान मिलने तक जारी रहेगाप्रदर्शन’
दरअसल, हसन ने दावा किया था कि वह कई सालों से खजूरी खास में रह रहे हैं और बुधवार को डीडीए द्वारा ध्वस्तीकरण अभियान में अपना मकान खो दिया। वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ फुटपाथ पर रह रहे हैं और इस अभियान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो बनाकर लोगों से उनके समर्थन के लिए आने की अपील की है। हसन ने कहा कि उनका घरेलू सामान बारिश में खुले में पड़ा हुआ है। आज मेरे प्रदर्शन का तीसरा दिन है, जो सरकार से समाधान मिलने तक जारी रहेगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply