Swatantrya Veer Savarkar को लेकर रणदीप हुड्डा ने निर्माता को भेजा नोटिस, जल्द होगी कानूनी कार्रवाई

Swatantrya Veer Sawarkar Copyright Claim:डायरेक्टर और एक्टर रणदीप हुड्डाकी फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' कानूनी पचड़े में फंस गई है। इसके लिए एक्टर हुड्डा और फिल्म मेकर संदीप सिंह दोनों ही फिल्म की स्टोरी को लेकर कॉपीराइट क्लेम कर रहे हैं। जिसको लेकर अब बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल फिल्म बनाए जाने का ऐलान के समय रणदीप हुड्डा फिल्म में लीड एक्टर होने के साथ-साथ को-मेकर भी थे। लेकिन जब फिल्म का पोस्टर सामने आया तो उसपर मेकर के तौर पर आनंद पंडित और संदीप सिंह का नाम दिखा।
रणदीप हुड्डा की फिल्म पर मचा बवाल
जिसके बाद अब रणदीप हुड्डा प्रोडक्शंस ने फिल्म पर कॉपीराइट क्लेम किया है। इसके लिए रणदीप की ओर से कहा गया था कि एक्टर ने कई तरह की चुनौतियों का सामना करते हुए इस फिल्म को बनाया, इसे डायरेक्ट किया। वहीं रणदीप हुड्डा के वकील की और से दावा किया गया है कि एक्टर ने फिल्म को बनाने के लिए फिजिकली, मेंटली और फाइनेंशियली इशूज का सामना किया है।
उन्होंने पूरे डेडीकेशन के साथ फिल्म में लीड रोल निभाया है। इस रोल में खुद को फिट करने लिए रणदीप ने अपनी जान तक जोखिम में डाली और अपना वजन काफी कम किया। लेकिन अब दूसरी संस्थाएं उनके कानूनी अधिकारों का उल्लंघन करने की कोशिश कर रही हैं।
दोनों एक-दूसरे पर लगा रहे कॉपीराउट का क्लेम
अब दूसरे ऑर्गेनाईजेशन उनके राइट्स को छीनने की कोशश कर रही हैं।संदीप सिंह और आनंद पंडित की तरफ से इन दावों में कहा गया है कि लीजेंड स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एलएलपी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर के 100 पर्सेंट मेकर और मालिक हैं। फिल्म के अधिकारों को लेकर जो दावे रणदीप हुड्डा ने किए है वे झूठे और निराधार हैं। मेकर्स लीजेंड स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड और आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स एलएलपी ने रणदीप हुड्डा को बतौर एक्टर फिल्म के लिए साइन किया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply