रिलीज से पहले मुश्किलों में फंसी ‘जवान’, इस शख्स ने डायलॉग के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

Jawan Dialogue Controversy: जन्माष्टमी के मौके पर शाहरूख खान अपनी नई फिल्म जवान रिलीज करने जा रहे है। फिल्म ट्रेलर हाल ही में मेकर्स ने रिलीज किया था। वहीं फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन इस बीच फिल्म के जवान के डायलॉग को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। साथ ही शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई है।
दरअसल 7सितंबर को जन्माष्टमी के मौके पर किंग खान की जवान फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रहे हैं। इस बीच करणी सेना अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ ने फिल्म के डायलॉग पर आपत्ति जताई है। बता दें कि फिल्म जवान के अंदर जो डायलॉग है- एक राजा था, एक के बाद एक जंग हारता गया, भूखा प्यासा घूम रहा था जंगल में, बहुत गुस्से में था।
जवान के डायलॉग पर छिड़ा विवाद
इस डायलॉग को तुरंत प्रभाव से हटाया जाने की बात कही जा रही है। उनका कहना है कि महाराणा प्रताप को इस तरह से अपमानित करना इस वजह से आपको कष्ट भुगतना पड़ सकता है। इस फिल्म के माध्यम से शाहरुख खान लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई
करणी सेना अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ ने कहा कि मैनें इस डायलॉग को लेकर ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज करवाई है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो जो उस समय महाराणा प्रताप ने अकबर के साथ किया था। हम नहीं चाहते कि वैसा ही दोबारा हो। इसीलिए इस फिल्म में से इस डायलॉग को तुरंत हटाया जाए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply