Delhi CM Oath: दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं आतिशी, गोपाल राय समेत पांच मंत्रियों ने भी ली शपथ
Atishi Took Oath Of CM: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी ने शपथ ले ली हैं। वो दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं। उनके साथ गोपाल राय समेत पांच नेताओं ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। गौरतलब है कि जेल से छूटने के बाद अरविंद केजरीावल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद आप विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर प्रस्ताव पास किया गया था। वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 21सितंबर का दिन शपथ ग्रहण के लिए तय किया था।
बता दें कि आतिशी के साथ गोपाल राय, सौरभ भरद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत ने मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान आम आदमी के तमाम नेता मौजूद रहे। आप संयोजक अरविंद भी मौजूद रहे। बता दें कि आतिशी इससे पहले दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री का पद संभाल रही थी। वहीं कैबिनेट में नया चेहरा मुकेश अहलावत का है। वो पहली बार मंत्री बनाए गए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने दिया इस्तीफा
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में बंद थे। वहीं, सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वो जेल से रीहा हुए थे। जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। वहीं विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनान का दावा पेश किया था। इसी क्रम में उपराज्यपाल ने शपथ ग्रहण के लिए 21सितंबर की तारीख तय की थी।
कैलाश गहलोत का बयान
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कैलाश गहलोत मीडिया से बात की। उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाना हैं। उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए काम करते रहेंगे। वहीं कैलाश अहलावत ने कहा कि अब मैं अच्छे से मंत्रालय संभालूंगा। गोपाल राय ने कहा आगे की चुनौतियों का समाधान करेंगे। दिल्ली के लोगों फ्री बिजली और पानी मिल रहा है। चुनाव से पहले बेहतर काम करेंगे का प्रयास करेंगे।
मनोज तिवारी ने दी बधाई
वहीं मनोज तिवारी ने आतिशी को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि हम सरकार का पूरा सपोर्ट करेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply