सीएम योगी ने BCCI से की खास अपील, बोले- यूपी में 4 रणजी टीमें बनाएं
                
Uttar Pradesh Cricket News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से एक अपील की है। सीएम ने स्पष्ट शब्दों में मांग रखी कि उत्तर प्रदेश से कम से कम चार रणजी टीमें बनाई जानी चाहिए, ताकि राज्य की युवा प्रतिभाओं को ज्यादा अवसर मिल सके। सीएम योगी शनिवार, 6 सितंबर को इकाना स्टेडियम में आयोजित UP T20 लीग के फाइनल मुकाबले में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए बीसीसीआई से अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए चार टीमों का गठन किया जाए।
भारतीय क्रिकेट को होगा फायदा- योगी
सीएम योगी ने कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के लिए सिर्फ एक रणजी टीम होना न्यायसंगत नहीं है। हमारे यहां लाखों युवा क्रिकेट खेलते हैं और उनमें से बहुतों को सही मंच ही नहीं मिल पाता। अगर चार टीमें होंगी तो खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा मौका मिलेंगा और भारतीय क्रिकेट को भी फायदा होगा।
बीजेपी नेता ने उठाए ये सवाल
सीएम की इस मांग को बीजेपी नेता और पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहसिन रजा ने सराहा है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों के दिल की बात कह दी है। मोहसिन रजा ने पहले भी मुद्दा उठाते रहे हैं कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में चार रणजी टीमें होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पहले से तीन-तीन टीमें हैं। जब वहां यह संभव है तो उत्तर प्रदेश में चार टीमें क्यों नहीं हो सकतीं?
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply