चीन ने इजरायल के ओर से किए जा रहे हमलों पर जताई आपत्ति, कहा- हमले अब "आत्मरक्षा के दायरे से परे"

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास का युद्ध जारी है। पूरी दुनिया दो भागों में बंट गई है। कुछ देश इजरायल का समर्थन कर रहे हैं। तो कुछ देश फलिस्तीन का समर्थन कर रहे हैं। इसी बीच चीन का बयान सामने आया है जहां चीन ने इजरायल के ओर से गाजा पर किए जा रहे हमलों पर आपत्ति जताई है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान से कहा है कि गाजा पर इसराइली हमले अब "आत्मरक्षा के दायरे से परे" हो गए हैं।
वांग यी ने कहा है कि इजरायली सरकार को अब गाजा के लोगों को सामूहिक सजा देना बंद कर देना चाहिए। चीन का साझेदार देश ईरान ने कहा है कि इजरायल को अब युद्ध अपराध बंद कर देना चाहिए वरना स्थिति बेकाबू हो जाएगी। दरअसल, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन से इजरायल में शांति कायम करने में मध्यस्थ की भूमिका निभाने की गुहार लगाई थी।
अमेरिका ने की थी अपील
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि चीन शांति कायम करने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे क्योंकि चीन और ईरान साझेदार देश हैं। वहीं दूसरी तरफ चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से प्रकाशित एक रीडआउट के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अपनी ओर से कहा है कि अमेरिका जल्द से जल्द राजनीतिक समाधान के लिए एक रचनात्मक और जिम्मेदार भूमिका निभानी चाहिए।"
‘निष्पक्षता का रखना चाहिए ख्याल’
वांग यी ने आगे कहा कि, "अंतर्राष्ट्रीय संवेदनशील मुद्दों से निपटते समय, प्रमुख देशों को निष्पक्षता का ख्याल करना चाहिए। देशों को शांति और संयम बनाए रखना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने में सबसे अग्रणी भूमिका में होना चाहिए।" चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि बीजिंग ने व्यापक सहमति तक पहुंचने को बढ़ावा देने के लिए जल्द से जल्द एक अंतरराष्ट्रीय शांति बैठक बुलाने का आह्वान किया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply