UP Cabinet Expansion: मंत्रीमंडल विस्तार के कयास के बीच ओम प्रकाश राजभर का बयान, मंत्रीपद मिलने का किया दावा

UP Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में मंत्री विस्तार के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा था कि एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनाया जा सकता है। लेकिन बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान की हार के बाद कैबिनेट विस्तार की अटकलें टल गईं थी। वहीं अब ओम प्रकाश राजभर का बयान सामने आया है। जिसमें उनके मंत्री बनने वाले सुर ठंडे पड़ गए हैं।
खुद को मंत्री बनाए जाने वाले सवाल पर राजभर बोले मंत्रीपद मिलने की आधिकारिक पुष्टि होने के बाद मीडिया को बयान दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए आपने आप को पूरी तरह से तैयार करने में भाजपा जुटी है। भाजपा विपक्षी दल को कोई भी मौका नहीं देना चाहती।
ओम प्रकाश राजभर ने दिया था बड़ा बयान
घोसी उपचुनाव का नतीजा आने के बाद ओम प्रकाश राजभर से मंत्री बनने का सवाल लगातार पूछा जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बड़ा बयान दिया था। ओम प्रकाश राजभर का कहना था कि एनडीए के मालिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं। मंत्री बनाए जाने का फैसला बीजेपी आलाकमान करेगा।
लगातार मुलाकातों का दौर जारी
वहीं घोसी उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी नेता दारा सिंह चौहान का शीर्ष नेतृत्व से लगातार मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की थी। घोसी उपचुनाव ही मंत्रिमंडल विस्तार में देरी की वजह बताई जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply