कौन होगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री? राजनाथ सिंह आज उठाएंगे सीएम के चेहरे से पर्दा
Rajasthan Election2023: तीन राज्यों मे से बीजेपी ने दो राज्यों के नए मुख्यमंत्री की घोषण कर दी है। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और मध्य प्रदेश में मोहन यादव को सीएम की कुर्सी सौंपी है। वहीं राजस्थान में आज बीजेपी विधायल दल की बैठक करेंगी। जिसके बाद राजस्थान के नए सीएम का ऐलान कर देगी। राजस्थान में सीएम की रेस में कई चेहरों के नाम सामने आ रहे है जिसमें वसुंधरा राजे, दीया कुमारी और बालकनाथ का नाम सबसे आगे लिया जा रहा है।
कौन होगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री?
दरअसल राजस्थान में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाई। वहीं आज सूबे के सीएम के नाम का ऐलान करेंगी। वसुंधरा राजे की बात करें तो साल 2003से ही वसुंधरा राजे राजस्थान में बीजेपी का चेहरा रही हैं।हालांकि वह दो बार सीएम के पद पर बैठ चुकी है। वहीं इसके अलावा दीया कुमारी और बालकनाथ भी सीएम की रेस में है।
राजनाथ सिंह करेंगे सीएम के चेहरे का ऐलान
सूबे की सीएम के चेहरे चुनने की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह को सैंपी गई है। आजराजनाथ सिंह सुबह11:45 बजेजयपुरएयरपोर्टपहुंचेंगे।इसकेबादवहहोटलललितजाएंगे। वहीं दोपहर में बीजेपी की विधायक बैठक होगी। जिसके बाद सीएम के चेहरे के नाम से पर्दा उठाया जाएगा।
राजे के अलावा ये नेता रेस में शामिल
बता दें कि बीजेपी ने अभी तक सीएम चेहरे की घोषण नहीं की है। साथ ही उन्होंने कई सांसदों को चुनाव मैदान में उतार रखा है। हालांकि राजस्थान में बीजेपी का सबसे बड़ाऔरलोकप्रिय चेहरा वसुंधरा है। लेकिन उनका ग्राफ गिर रहा है। ऐसे में सवाल है कि राजस्थान में सीएम का ताज वसुंधरा राजे के ही सिर सजेगा या पार्टी किसी नए चेहरे पर दांव लगाएगी?मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा के अलावा कई नेताओं के नाम की चर्चा है जिसमें गजेंद्र सिंह शेखावत और भूपेंद्र चौधरी, बालकनाथ, सीपी जोशी, दीया कुमारी समेत कई नेता सीएम की रेस में शामिल हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply