Dengue Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन का बड़ा एलान, 1 साल के भीतर लाएंगे डेंगू की वैक्सीन
Dengue Vaccine: देश में बरसात का मौसम आते ही डेंगू के मामले भी बढ़ जाते हैं। डेंगू की वजह से सैकड़ों लोगों की जाने भी जाती है। इसी बीच सीरम इंस्टीट्यूट के चेयरमैन साइरस पूनावाला ने बड़ा ऐलान किया है। साइरस पूनावाला ने कहा कि उनकी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया एक साल के भीतर डेंगू की वैक्सीन लेकर आएगी। दरअसल, कई सालों से सीरम इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक इन बीमारियों से लड़ने के लिए टीका खोजने की कोशिश कर रहे थे। वैज्ञानिक अब वैक्सीन बनाने में सफल हो गए हैं।
मलेरिया वैक्सीन पर भी दी जानकारी
साइरस पूनावाला ने एक बयान में कहा कि, “कोविशील्ड की सफलता के बाद, दुनिया में पहली बार एसआईआई मलेरिया वैक्सीन लॉन्च करेगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत के कई हिस्सों में लोग अक्सर मलेरिया से संक्रमित होते हैं। यह टीका न केवल भारत में, बल्कि अफ्रीका में भी मददगार होगा जहां मलेरिया के मामले देखे जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि SII डेंगू के लिए एक टीका तैयार कर रहा है। जो एक अन्य वायरल संक्रमण है जो मच्छरों से लोगों में फैलता है। डेंगू का इलाज एक साल में तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही कंपनी कैंसर पर भी शोध कर रही है। SII कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का टीका खोजने की कोशिश कर रही है।
डेंगू के आए 105 नए मामले
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त के पहले हफ्ते में राजधानी दिल्ली में डेंगू के 105 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जिसके बाद अब राष्ट्रीय राजधानी में इस साल कुल संक्रमितों की संख्या 350 के आंकड़े को पार कर गई है। जुलाई के आखिर तक दिल्ली में कुल रोगियों की संख्या इस साल 243 रिपोर्ट की गई थी।स्वास्थ्य विशेषज्ञ की माने तो, अगस्त-सितंबर के महीनों में देशभर में डेंगू के मामले हर साल बढ़ते हुए देखे जाते रहे हैं, इसको ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply