बैंक शुरू करने जा रही नई सर्विस, अब IMPS से आसानी से कर सकेंगे 5 लाख ट्रांसफर
IMPS: एक समय हुआ करता था जब दूसरे के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक में लोगों को घंटों लाइन लगानी पड़ती थी। लेकिन समय बदलता गया और डिजिटल युग आया जिसमें RTGS और IMPS जैसी सुविधाएं आई जिसका मदद से चुटकियों में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। अब वहीं IMPS का इस्तेमाल कर पैसे भेजने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है।
अभी तक इस तरीके के जरिए पैसे ट्रांसफर करने वालों को अकाउंट नंबर के साथ, बैंक का नाम और IFSC कोड देना होता था लेकिन अब आप IMPS से बगैर बेनिफिशियरी को जोड़े 5 लाख रुपये तक का अमाउंट भेज सकते हैं। हालांकि,अभी बैंक ने इस नए फीचर को जोड़ा नहीं है।
आसान हो जाएगा मनी ट्रांसफर
इस नए तरीके से अब पैसा भेजना काफी आसान हो जाएगा। नए फीचर में आपको MMID की जगह पर बस फोन नंबर और बैंक का नाम डालना होगा। खबरों के अनुसार, IMPS सेवा में बेनिफिशियरी वैलिडेशन सर्विस भी जोड़ी जाएगी। इससे पैसे भेजने वाला ये देख पाएगा कि वह जिसे पैसे भेज रहा है उसका अकाउंट नंबर सही है या नहीं। जिसके लिए बैंक के रिकॉर्ड्स का सहारा लिया जाएगा।
क्या होता है IMPS
बता दें,IMPS एक रियल टाइम पेमेंट सेवा है जो चौबीसो घंटे और सात दिन काम करती है। ये सेवा नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया उपलब्ध कराती है। जिसके जरिए तुरंत पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है। IMPS के द्वारा 2 तरीके की पेमेंट की जाती है। पहली व्यक्ति से अकाउंट से की जाती है। इसमें आपको रिसीवर का अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और IFSCकोड देना होता है। वहीं दूसरा व्यक्ति से व्यक्ति होता है। इसमें आपको रिसीवर का मोबाइल नंबर और मोबाइल मनी आइडेंटिफायर (MMID) देना होता है। MMID बैंकजारीकरती है जो 7 अंकों की संख्या होती है इसे मोबाइल बैंकिंग के एक्सेस के लिए दी जाती है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply