अमेरिकी सुपरमॉडल Gigi Hadid इस वजह से हुई गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

Gigi Hadid: अमेरिका की जानी मानी सुपरमॉडल गिगी हदीद अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस बारकिसी और ही वजह से चर्चाओं में छाई हुई हैं।
दरअसल कई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक गिगी हदीद को गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय सुपरमॉडल को कथित तौर प्राइवेट प्लेन के जरिए एक दोस्त के साथ केमैन द्वीप पहुंचने के बाद 10 जुलाई को ओवेन रॉबर्ट्स इंटरनेशनल एयपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें बेल पर रिहा भी कर दिया गया था।
ई! न्यूज ने लोकल आउटलेट केमैन मार्ल रोड में एक न्यूज आर्टिकल के हवाले से बताया कि हदीद और उसके दोस्त के एक निजी विमान से पहुंचने के तुरंत बाद, कस्टम अधिकारियों को कथित तौर पर उनके सामान में गांजा और गांजा के सेवन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बर्तन मिले थे। आउटलेट की रिपोर्ट में कहा गया है कि हदीद और उनके दोस्त को "गांजे के इम्पोर्टेशन और गांजे के इस्तेमाल के लिए यूज होने वाले बर्तनों को इम्पोर्ट करने के संदेह पर गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद उन्हें कैदी डिटेनशन सेंटर में ले जाया गया, जहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। केमैन मार्ल रोड के मुताबिक दोनों यात्रियों के सामान की तलाशी के दौरान मारिजुआना और मारिजुआना का यूज करने के इक्यूपमेंट्स पाए गए। क्वांटिटी मिनिमल थीं और पर्सनल इस्तेमाल के लिए लग रही थी।
समाचार आउटलेट ने कहा कि गिगी हदीद और उसकी दोस्त मैक्कार्थी 12 जुलाई, 2023 को समरी कोर्ट में पेश हुईं और उन पर आरोप लगाए गए। उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया और उन पर एक हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया। वहीं इस मामले पर गिगी हदीद की टीम की तरफ से बयान में कहा गया है, "सुपरमडल मरिजुआना के साथ ट्रैवल कर रही थीं ये उन्होंने न्यूयॉर्क से ऑफिशियली तौर पर दवाई की तरह खरीदा था। उनका रिकॉर्ड साफ है और इस घटना के बाद उन्होंने आइलैंड पर अपनी वेकेशन एंजॉय भी किया।"
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply