कंगना रनौत के साथ अपने ब्रेकअप पर अध्ययन सुमन ने तोड़ी चुप्पी, कई सालों बाद किया खुलासा
Adhyayan Suman: बॉलीवुड के जाने माने सितारे अध्ययन सुमन एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। साल 2017 में एक्टर ने बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना रनौत पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब हाल ही में एक बार फिर से एक्टर ने कंगना रनोत से जुड़ी बात करते हुए बताया कि उन्हें कंगना के खिलाफ बोलने के बाद कई चीजें झेलनी पड़ी थी।
लगाए थे गंभीर आरोप
दरअसल, अध्ययन सुमन ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह उन्हें इन्फ्लुएंस करती हैं और साथ ही उन्हें एब्यूजिव गर्लफ्रेंड तक कह दिया था। राज एक्टर ने ये दावा भी किया था कि जितना समय उन्होंने कंगना को डेट किया, उन्होंने उनकी जिंदगी नरक बना दी थी। अध्ययन सुमन ने हाल ही में एक खास बातचीत में ये खुलासा किया कि कंगना के साथ उनके रिश्ते पर पब्लिकली बात करने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
'मैने कभी नहीं बनाया मुद्दा'
एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए अध्यन सुमन कहा कि, ''मुझे मेरे रिश्ते पर बात करने का कोई पछतावा नहीं है। मैंने वैसे ही बात की जैसे कोई भी इंसान करेगा। मैंने उस समय पर आकर इस बारे में बोला, जब लोगों को मेरी तरफ की कहानी नहीं पता थी। अगर आपको याद हो, तो मैंने कोई भी प्रेस कांफ्रेंस नहीं की थी। मैंने कभी भी इस चीज का मुद्दा नहीं बनाया कि मेरे साथ क्या हुआ। ये सिर्फ एक बार था, जब मैंने उस व्यक्ति के प्रति सम्मान के तौर पर बात की और खासकर खुद के लिए।"
कई लोगों ने लगाया था मुझपर इल्जाम
अध्ययन सुमन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, अगर मैं पब्लिसिटी का भूखा होता, तो मैं साल 2009 में ही ये सब चीजें कहता, जब मैं एक रिश्ते में था, 2017 में नहीं। इससे मेरे करियर में क्या बदलाव आ गया? आपको काम इसलिए नहीं मिलता, क्योंकि आपका किसी के साथ अफेयर है, लेकिन इसलिए मिलता है, क्योंकि आपमें वह टैलेंट है। उस समय कई लोगों ने मुझपर इल्जाम लगाया, लेकिन वह सब बाद में वापस आए और उन्होंने मेरी तरफ की स्टोरी जानने के बाद मुझसे माफी मांगी। मैंने जो भी झेला, मुझे उसका बिल्कुल पछतावा नहीं है। बताते चलें, कंगना और अध्ययन सुमन ने साल 2008 से 2009 तक कुछ महीनों के लिए एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि, जल्द ही उनका ब्रेकअप हो गया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply