AMARNATH YATRA 2023: बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले भक्तों का इंतजार खत्म, जल्द शुरू होने जा रही है अमरनाथ यात्रा
Amarnath Yatra: महादेव के भक्तों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है। शिव का स्वरूप बाबा बर्फानी के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं का अब इंतजार खत्म हो गया है। क्योंकि प्रशासन की तरफ से भोले बाबा के दर्शन के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है। बाबा बर्फानी जी जिनका स्थान दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ मंदिर के नाम से स्थित है। यह यात्रा 1जुलाई से शुरू होकर 31अगस्त तक चलेगी। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है।
Amarnath Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होंगे
हिमालय क्षेत्र के दक्षिण कश्मीर में 3,880मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यह तीर्थ यात्रा हर साल आयोजित की जाती है। वहीं यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन इस माह की 17तारीख से शुरू होंगे। श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की 44वीं बैठक में तीर्थयात्रा का कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर के राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में यात्रा संबंधित कार्यक्रम और सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की गई। उपराज्यपाल सिन्हा ने तीर्थयात्रा के कार्यक्रम का ऐलान करते हुए कहा कि प्रशासन सुचारू और बिना किसी बाधा के तीर्थ यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्रद्धालुओं को मिलेगी यह सुविधाएं
मनोज सिन्हा ने कहा कि बिना किसी विघ्न बाधा और तमाम सुरक्षा के साथ तीर्थ यात्रा को पूरा करवाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहीं प्रशासन की और से आने वाले सभी श्रद्धालुओं और सेवादारों को सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा और अन्य जरूरी सुविधाएं प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिक्ता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply