Azm-i-Istehkam: कंगाल पाकिस्तान ने आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किया ऑपरेशन! दावों में कितनी सच्चाई

Pakistan Launch Operation Azm-E-Istehkam: पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपनी संप्रभुता चीन को सौंप दी है, ये बात उनके एक हालिया फैसले से साफ हो गई है। पाकिस्तान ने कथित तौर पर देश भर में आतंकवाद को खत्म करने के लिए अब एक नया आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है। इसे 'अज्म-ए-इस्तिकाम' नाम दिया गया है।
बता दें कि, इस ऑपरेशन को शुरू करने का फैसला रविवार (22 जून, 2024) को पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की बैठक में लिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया ने खबर दी है कि इस ऑपरेशन के जरिए सुरक्षा बल इस्लामिक कट्टरता और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की कोशिश करेंगे। यह ऑपरेशन पूरे देश में चलाया जाएगा।
किन इलाकों पर फोकस करेगी पाक सेना?
इसका फोकस खासतौर पर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा पर रहने की उम्मीद है। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा हमले यहीं होते हैं। इससे पहले साल 2014 में पाकिस्तान ने आतंकियों के खात्मे के लिए जर्ब-ए-अज्ब नाम का ऑपरेशन शुरू किया था। ऐसा लगता है कि यह नया ऑपरेशन इसी तर्ज पर शुरू किया गया है।
पाकिस्तान की मंशा पर उठ रहे हैं सवाल
पाकिस्तान के इस फैसले के बाद उसकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, इस नए ऑपरेशन के फैसले से कुछ दिन पहले ही चीन ने पाकिस्तान पर इसे शुरू करने का दबाव बनाया था। बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान के अंदर चीन द्वारा बनाई जा रही कई परियोजनाओं पर हमला किया है। इससे चीन को जानमाल का नुकसान हुआ है।
अब पाकिस्तान के इस फैसले से सवाल खड़ा हो गया है कि क्या पाकिस्तान ये काम चीन के दबाव में कर रहा है। चीन ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता वाले दर्जे से हटाकर उच्च प्राथमिकता वाले दर्जे में बदल दिया है। दोनों देशों के बीच रिश्तों में खटास की खबरें भी आईं। इसके बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है। इस ऑपरेशन की घोषणा के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि इससे बलूच लोगों पर अत्याचार होगा। पिछले ज़र्ब-ए-अज़ब ऑपरेशन से भी ऐसी ही खबरें आई थीं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply