कौन थे हमास के राजनीतिक लीडर सलाह अल-बर्दावील? जो इजराइली एयर स्ट्राइक में मारे गए
Who Is Salah Al Bardaweel: साल 2023से ही हमास-इजराइल के बीच संघर्ष चल रहा है। जो अभी भी जारी है। दोनों देशों के बीच सीजफायर होने के बाद भी हमले बरकरार है। ऐसे में इजराइल ने एक बार फिर हमास पर हमला किया है। इजरायली ने आज सुबह दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एयर स्ट्राइक की है। जिसमें हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बर्दावील की मौत हो गई हैं।
इजराइली हमले में मारा गया हमास का राजनीतिक नेता
इजरायल ने आज एक बार फिर हमास पर एयर स्ट्राइक दागी है। जिसमें हमास के राजनीतिक नेता सलाह अल-बर्दावील की मौत हो गई हैं। इस हमले में उनकी पत्नी की भी मौत हो गई है।
हमले पर इजरायल ने क्या कहा?
बता दें, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि उनका युद्ध करने का उद्देश्य मुख्य रुप से हमास को उसकी सैन्य ताकत के साथ नष्ट करना है। इजरायल के पीएम का कहना है कि हमारे इस हमले का उद्देश्य हमास को बाकी के इजरायली लोगों को कैद से बाहर निकालने के लिए मजबूर करना है।
कौन थे सलाह अल-बर्दावील?
बता दें, सलाह अल-बर्दावील का जन्म साल 1959में दक्षिणी गाजा के खान यूनुस में हुआ था। वह हमास के सीनियर मेंबर थे। उन्हें साल 2021में आंदोलन के पोलित ब्यूरो के लिए चुना गया था। वह गाजा में हमास के क्षेत्रीय पोलित ब्यूरो का भी हिस्सा भी रहे चुके हैं।
इसके अलावा उन्होंने साल 2006 में हमास की परिवर्तन और सुधार सूची में एक उम्मीदवार के रूप में फिलिस्तीनी विधान परिषद (पीएलसी) में एक सीट जीती थी। इसी के साथ उन्हें 1993 में इज़राइल ने हिरासत में लिया था।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply