नकवी कर सकते हैं ICC मीटिंग से किनारा, बैठक में एशिया कप ट्रॉफी का मुद्दा उठाएगा BCCI
ICC Board Meeting: एशिया कप का ट्रॉफी विवाद एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाने की तैयारी में हैं। वहीं, दूसरी तरफ कहा ये जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ICC की एग्जीक्यूटिव बोर्ड मीटिंग में शामिल नहीं हो सकते हैं।
नकवी को किस बात का डर
बता दें कि 4 दिन की ये बैठक मंगलवार, 4 नवंबर को शुरू हुई। इस बैठक में नकवी को बीसीसीआई के नाराजगी का सामना करना पड़ सकता था, क्योंकि उन्होंने फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों को ट्रॉफी नहीं सौंपी थी। खिलाड़ियों ने उनके भारत-विरोधी बयानों के कारण उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
किसी भी बैठक में नहीं लिया हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो घरेलू मुद्दों के चलते नकवी इस बैठक से किनारा कर सकते हैं। हालांकि, पीसीबी ने ये स्पष्ट नहीं किया कि कौन से राजनीतिक मुद्दे उनकी उपस्थिति में बाधा डाल सकते हैं। नकवी अपने देश में गृह मंत्री भी हैं और जय शाह के पिछले साल ICC अध्यक्ष बनने के बाद से उन्होंने किसी भी बैठक में हिस्सा नहीं लिया।
सुमैर सैयद हो सकते हैं बैठक में शामिल
पीसीबी के अनुसार, बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) सुमैर सैयद मुख्य कार्यकारियों की बैठक में शामिल होंगे और अगर नकवी दुबई की यात्रा नहीं कर पाते हैं, तो 7 नवंबर को होने वाली अहम बोर्ड मीटिंग में वे पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply