Haryana: बहादुरगढ़ के एक घर में जोरदार धमाका, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत और एक घायल
Massice Fire In Bahadurgarh: हरियाणा के बहादुरगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां शनिवार शाम को एक घर में AC का कंप्रेसर फटने से जोरदार विस्फोट हुआ। इस धमाके में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में तीन बच्चें और एक महिला शामिल हैं। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहश्त का माहौल है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये विस्फोट हरियाणा के बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 पुलिस चौकी के पास हुआ। यहां शनिवार शाम को एक घर में AC का कंप्रेसर फटने से जोरदार विस्फोट हुआ। जिस वजह से घर में आग लग गई। ये आग इतनी बढ़ चुकी थी कि मौके पर ही एक महिला समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक आदमी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस विस्फोट के बाद तुरंत दमकम कर्मियों औऱ पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही दमकम कर्मियों औऱ पुलिस मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दमकम कर्मियों ने राहत-बचाव का काम शुरु किया। तो वहीं, पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई।
मामले में पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि AC का कंप्रेसर फटने से यह विस्फोट हुआ है। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चें और एक महिला शामिल हैं। तो वहीं, एक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।
डीसीपी मयंक मिश्रा ने आगे बताया कि मृतक परिवार दिल्ली का रहने वाला था। वहीं, हादसे में घायल आदमी की पहचान हरिपाल सिंह के रूप हुई, जो बिजनेसमैन है। वह अपने बच्चों और पत्नी के साथ करीब 7 महीने पहले ही बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 में किराए के मकान में शिफ्ट हुआ थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply