World Cup 2023: बिना खेले संन्यास ले सकता है भारत का स्टार गेंदबाज, टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर मौजूद

नई दिल्ली: भारत में विश्व कप का आगाज हो गया है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। इस विश्व कप प्रतियोगिता में कम से कम 10 खिलाडी ऐसे है जिनका यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। इस लिस्ट में भारत के भी कई खिलाड़ी शामिल है।
भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का आखिरी विश्व कप हो सकता है। वहीं टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका इस विश्व कप में चयन तो हुआ है। लेकिन विश्व कप में एक भी मैच खेलने को नहीं मिलेगा। साथ ही वह बिना कोई मैच खेले संन्यास ले सकते है। हम बार कर रहें है रविचंद्र अश्विन।
आखिरी समय में हुआ चयन
विश्व कप के लिए चयन हुई भारतीय टीम में रविचंद्र अश्विन का चयन आखिरी समय में हुआ था। वहीं अश्विन ने अपने बयान में भी कह चुके है कि उन्हें ऐसा लगता है कि कप्तान रोहित शर्मा उनके आखिरी विश्व कप में एक भी मैच खेलने का मौका न दें।
दूसरे स्पिनर की भूमिका निभा रहे अश्विन
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने आर अश्विन को दूसरे स्पिनर के रुप में शामिल किया है। वहीं टीम में पहले स्पिनर की भूमिका कुलदीप यादव निभा रहे है। वहीं दूसरे स्पिनर की भूमिका रवींद्र जडेजा निभाएंगे। हाल ही में हुई एशिया कप में कुलदीप यादव ने शानदार भूमिका निभाई थी। जिसकी वजह से उन्हें नजरदांज नहीं किया जा सकता।
शायद ही खेल पाएं अश्विन
वहीं दूसरे स्पिनर की भूमिका निभा रहे रवींद्र जडेजा गेंदबाजी में अहम भूमिका निभा रहे है। साथ ही टीम में निचले क्रम में बल्लेबाजी की भूमिका भी निभा सकते है। टीम में इन दोनों के होते अश्विन को विश्व कप में शायद ही खेलने का मौका मिल पाएं।
Leave a Reply