गाजीपुर में बड़ा हादसा! हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक सिपाही समेत 4 की मौत

Ghazipur Accident: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में काशी दास बाबा के पूजा के दौरान हरे बांस में झंडा लगाते समय एक सिपाही सहित चार लोगों की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई। साथ ही तीन अन्य लोग भी झुलस गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई।
मऊ से सटे गाज़ीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के बांधका पूरा गांव में यह घटना हुई। पूजा कार्यक्रम के लिए झंडा ले जाते हाईटेंशन तार की चपेट की आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग झूलसे गए। परिजनों ने आनन-फानन में फातिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां तीन लोगों का इलाज चल रहा है। घटना पूजा कार्यक्रम के दौरान हुई है। मृतक सिपाही रविंद्र यादव टांडा जिले में तैनात है। छुट्टी लेकर घर आया था।
Leave a Reply