‘अभी भी वक्त है, डील कर लो’ ईरान को ट्रंप ने दी कड़ी चेतावनी

Israel attacks Iran: ईरान और इजरायल के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के हालिया हमलों के बाद ईरान को कड़ी चेतावनी दी है, जिसमें कहा गयाकि "अभी भी वक्त है, डील कर लो, वरना और बुरा होगा।" यह बयान इजरायल के 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' के बाद आया, जिसमें ईरान के परमाणु सुविधाओं, मिसाइल ठिकानों और सैन्य कमांडरों को निशाना बनाया गया। ट्रंप ने इन हमलों को "शानदार" बताया और दावा किया कि ईरान के शीर्ष सैन्य अधिकारी और वैज्ञानिक मारे गए हैं।
ट्रंप ने कहा कि ईरान को 2015के परमाणु समझौते (JCPOA) को छोड़कर नई डील करनी चाहिए, जिसमें यूरेनियम संवर्धन पर पूर्ण रोक हो। उन्होंने चेतावनी दी कि इजरायल के पास अमेरिकी समर्थन और उन्नत हथियार हैं, और अगर ईरान नहीं माना तो "सब कुछ खत्म" हो सकता है।
ईरानी विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की
ईरान ने जवाब में इजरायल के हमलों को "युद्ध अपराध" करार दिया और 150बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिनमें से कुछ तेल अवीव में गिरीं। ईरानी विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की है। इस बढ़ते तनाव से मध्य-पूर्व में अस्थिरता बढ़ रही है, और तेल की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है।
Leave a Reply