Kanpur Accident: घर में अंगीठी जलाकर एक परिवार को सोना पड़ा भारी, 3 की मौत, 2 की हालत नाजुक
Kanpur Accident: यूपी के कानपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां दम घुटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
कानपुर जिले के जूही थाना अंतर्गत बसंती नगर इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, इस भीषण ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे 3लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। जबकि 2लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक जूही के बसंती नगर इलाके में पूएं चन्द्र शर्मा आने परिवार के साथ ही रहते थे रविवार की रात क़ाफी ठंड थी जिससे बचने के लिए परिवार के सदस्य 90वर्षीय पूरन चंद्र उनकी 85वर्षीय पत्नी मिथला और 50वर्षीय बेटे नरेंद्र की दम घुटने से मौत हो गई जबकि 22वर्षीय पोती निमिषा और 18वर्षीय ध्रुव की हालत नाजुक बनी है।
3 की मौत, 2 की हालत गंभीर
सुबह के समय जब दूध वाला उनके घर पहुंचा। तो उन्होंने गेट नहीं खोला। तब उसने आसपास के लोगों से पूछा तो उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए। जहां 3लोगों की मौके ओर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply