सैफ अली खान अस्पताल में हुए भर्ती, चल रही सर्जरी, पत्नी करीना भी मौजूद
Saif Ali Khan Hospitalised: आज पूरे देश में जश्न का माहौल है। हो भी क्यों ना रामलला जो आज अयोध्या में विराजमान हो गए हैं। वहीं अब बॉलीवुड के जाने माने एक्टर सैफ अली खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, सैफ अली खान को आज सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके घुटने और कंधे में फ्रैक्चर हो गया है।
बताया जा रहा है कि उनके घुटने की सर्जरी की गई है। अस्पताल में सैफ के साथ उनकी पत्नी करीना कपूर मौजूद हैं। वहीं एक्टर को चोट कैसे लगी है इसकी अभी जानकारी सामने नहीं आई है। अभी कोकिलाबेन अस्पताल की ओर से भी सैफ अली खान की सर्जरी को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है। और ना ही सैफ अली खान और करीना कपूर ने सोशल मीडिया हैंडल पर घायल होने का कोई अपडेट दिया है।
इससे पहले भी लग चुकी है चोट
बता दें, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब सैफ को ऐसी चोट लगी है। साल 2016 में आई 'रंगून' फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। वहीं इससे पहले 'क्या कहना' के एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान भी सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाइक पर स्टंट के दौरान सैफ फिसल गए थे और उनके सिर पर चोट लग गई थी। जिसके बाद कई दिनों तक उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।
इस फिल्म में आएंगे नजर
सैफ अली खान के फिल्मी सफर की बात करें तो सैफ फिलहाल साउथ की फिल्म देवारा में काम कर रहे हैं। इसमें वह भहीरा का किरदार निभा रहे हैं। वहीं इस फिल्म में जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। इस फिल्म में जहान्वी कपूर भी हैं। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही सैफ अली कान को चोट लगी है, लेकिन अभी असल वजह सामने नहीं आई है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply