मैरी कॉम ने नहीं लिया संन्यास, रिटायरमेंट की खबरों का किया खंडन
Mary Kom Retirement: भारत की महिला मुक्केबाज मैरी कॉमने अपने संन्यास की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है और इन खबरों को गलत बताया है। मैरी कॉम ने संन्यास की खबरों से सीधा इनकार कर दिया है। 6 बार की वर्ल्ड चैंपिंयन रहीं बॉक्सर ने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। मैरी कॉम ने कहा कि उन्हें जब भी रिटायर होना होगा वो खुद मीडिया के सामने आकर इसकी घोषणा करेंगी। वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर ने कहा कि उन्होंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखा हैं जिसमें कहा गया कि मैने खेल को अलविदा कह दिया जो सही नहीं है। मैरी कॉम ने खबरों का खंडन करते हुए बताया कि 24 जनवरी को वो डिब्रूगढ एक स्कूल कार्यक्रम में हिस्सा लेने गई थी।
‘मेरा फोकस फिटनेस पर है’
वहां उन्होंने बच्चों की हौसलाआफजाई करते हुए ये कहा था कि मेरे अंदर अभी भी जीत की भूख है। मैं अभी भी खेलना चाहती हूं। लेकिन ओलिंपिक में उम्र की सीमा होने से मैं वहां हिस्सा नहीं ले सकती। हालांकि मैं अपना खेल जारी रख सकती हूं और उसके लिए मेरा फोकस पूरा फिटनेस पर है। बता दें, इस कार्यक्रम के बाद मैरी कॉम के हवाले से मीडिया में उनके संन्यास की खबरें सामने आईं थीं। मैरी कॉम ने कहा था कि उम्र का बंधन होने के चलते अब वो ओलंपिक में शिरकत नहीं कर सकतीं। इसी बयान को उनके संन्यास से जोड़कर देख लिया गया।
मैरी कॉम ने हासिल किए कई मुकाम
मैरी कॉम में अपने सफर में कई मुकाम हासिल किए है। उन्होंने 2002,2005, 2006, 2008, 2010, 2018 में विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही उन्होंने 2012 ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था। मैरी कॉम ने छह बार विश्व चैंपियन बनीं हैं। उनसे पहले दुनिया में कोई भी खिलाड़ी 6 बार वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन सका। वह ऐसा करने वाली पहली महिला मुक्केबाज हैं। साथ ही उनके नाम विश्व चैंपियन में 7 बार पदक जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
Leave a Reply