IND vs WI: क्या खत्म हो गया रोहित और कोहली का T20 करियर? सेलेक्टर्स के इस फैसले पर उठ रहे है सवाल
IND vs WI: नए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए हार्दिक पंड्या की कप्तानी और सूर्यकुमार यादव की उपकप्तानी में T20टीम की घोषणा की। इस टीम से विराट कोहली और वनडे और टेस्ट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बाहर कर दिया गया है। संजू सैमसन की वापसी हो गई है, जबकि IPLके स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह का चयन न होने पर सवाल खड़े हो गए हैं।
वैसे अजीत अगरकर द्वारा घोषित टीम से साफ है कि अब BCCIका फोकस 2024में होने वाले ICCपुरुष T20वर्ल्ड कप के लिए टीम तैयार करना है। अगर पिछली बार की कुछ टी20टीमों पर नजर डाली जाए तो लगातार हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी जा रही है। नई टीम में यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे नए चेहरे शामिल हैं। संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है।
ये 6खिलाड़ी हुए बाहर
जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, पृथ्वी शॉ, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी शामिल थे। इन सभी 6 खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। पिछली सीरीज में जहां शॉ और जितेश को मौका नहीं मिला था, वहीं राहुल त्रिपाठी और हुडा बल्ले से फ्लॉप रहे थे।
क्या एकतरफा संचार हो रहा है?
हाल के दिनों में टीम चयन को लेकर न तो विस्तृत जानकारी दी जाती है और न ही BCCIकोई प्रेस कॉन्फ्रेंस करता है। जहां सीधे सवाल-जवाब किए जा सकेंगे। इस चयन ने सभी को चौंका दिया और BCCIके नए एकतरफा संवाद पर भी सवाल खड़े कर दिए।
टीम में भी मेल के जरिए बताया गया कि कौन से खिलाड़ी कैरेबियाई दौरे पर जाएंगे और किसे आराम दिया गया है? इस टीम के चयन का मापदंड क्या था? खिलाड़ियों को कैसे मिली एंट्री? ऐसे कई सवाल हैं, जो न सिर्फ इस दौरे पर गई टीम इंडिया को लेकर हैं, बल्कि पिछले कुछ सालों से बीसीसीआई के ढुलमुल रवैये को दिखा रहे हैं।
क्या खत्म हो गया रोहित और कोहली का T20 करियर?
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली आखिरी बार 2022 में खेले गए T20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे। इसके बाद से दोनों किसी भी इंटरनेशनल T20 सीरीज में नहीं उतरे हैं। ऐसे में क्या यह माना जा सकता है कि भविष्य को देखते हुए BCCIने कोहली और रोहित को T20 से बाहर रखने का फैसला किया है?
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply