बुमराह ने रचा नया इतिहास, सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेकर इन भारतीय सूरमाओं से निकले आगे
IND vs AUS, Jasprit Bumrah: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 140रन बनाए। वहीं भारत ने अपनी पहली पारी में 369रन बनाए। इस पारी में नीतीश रेड्डी ने 114रनों की शानदार पारी खेली। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105रनों की बढ़त मिली थी।
हालांकि, दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। बुमराह ने चार अहम विकेट झटके। बुमराह ने इस दौरान ट्रेविस हेड को नीतीश रेड्डी के हाथों कैच आउट कराकर टेस्ट क्रिकेट में 200विकेट पूरा किया।
सबसे कम गेंदों में 200विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने 8484गेंदों में अपने 200टेस्ट विकेट पूरे किए। वह गेंदों के हिसाब से यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम था, जिन्होंने 9896गेंदों में 200विकेट लिए थे। ओवरऑल इस सूची में बुमराह चौथे स्थान पर हैं। वकार यूनुस (7725गेंदें), डेल स्टेन (7848गेंदें), और कगिसो रबाडा (8153गेंदें) उनसे आगे हैं।
44टेस्ट में 200विकेट
टेस्ट मैचों की संख्या के हिसाब से देखें तो बुमराह ने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में वे रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज 200विकेट लेने का रिकॉर्ड आर. अश्विन के नाम है, जिन्होंने यह उपलब्धि 38टेस्ट में हासिल की थी।
औसत के मामले में बुमराह ने रचा नया कीर्तिमान
200या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बुमराह का औसत सबसे बेहतरीन है। उनका गेंदबाजी औसत 19.38है, जो वेस्टइंडीज के दिग्गज मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस से भी बेहतर है।
बेस्ट गेंदबाजी औसत (200+ विकेट)
जसप्रीत बुमराह (भारत): 202विकेट, 19.38औसत
मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज): 376विकेट, 20.94औसत
जोएल गार्नर (वेस्टइंडीज): 259विकेट, 20.97औसत
कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज): 405विकेट, 20.99औसत
जसप्रीत बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन ने भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि ने भारतीय क्रिकेट में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply