दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, छात्रों और शिक्षकों को करेंगे संबोधित
दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को शामिल होंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बता दें कि, विश्वविद्यालय में समारोह से संबंधित पोस्टर्स को जगह-जगह लगाए गया है। विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आयोजित समारोह को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कुछ दिन पहले से ही सुरक्षा बल को तैनात कर दिया था।
छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे पीएम
बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करेंगे। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन भवनों की आधारशिला भी रखेंगें। यह भवन प्रौद्योगिकी संकाय, एक कंप्यूटर केंद्र और एक अकादमिक ब्लॉक के लिए हैं। तीनों भवन अगले दो वर्ष में बनकर तैयार हो सकेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी एक लोगो बुक सहित तीन कॉफी टेबल बुक भी जारी करेंगे, जिसमें विभिन्न कॉलेजों और उनके आदर्श वाक्य के लोगो होंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल होंगे।
सीसीटीवी से लेकर पुलिस फोर्स तक तैनात
कार्यक्रम में किसी भी तरह की गड़बड़ न हो सके इसके लिए पुलिस बल के साथ अन्य सुरक्षा बालों को भी तैनात किया गया है। साथ ही जगह जगह CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग से कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। बता दें कि, कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply