दिल्ली से मुंबई बस एक मिनट में कर सकेंगे सफर! जानें क्या है X-59 प्रोजेक्ट

X-59Quesst Supersonic Jet: दुनिया में एक बार फिर अत्याधुनिक सुपरसोनिक विमानों का युग शुरू होने जा रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASAने अपना अत्याधुनिक सुपरसोनिक विमान X-59 दुनिया के सामने पेश किया है। इस विमान के आने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही सुपरसोनिक हवाई यात्रा शुरू हो जाएगी।यह विमान 1510 km/hr की स्पीड से उड़ान भरता है. यानी मुबंई से दिल्ली से की दूरी एक घंटे से कम समय में पूरी हो जाएगी।
सुपरसोनिक विमानों के साथ क्या है चुनौती?
सुपरसोनिक विमानों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब वे सुपरसोनिक गति से उड़ते हैं तो धमाके की आवाज आती है। यह आवाज इतनी तेज होती है कि इससे नीचे बसे शहरों में बिल्डिंग की खिड़कीतक टूट सकती हैं और कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक लोगों के बहरे होने की भी खबरें सामने आई हैं। यही कारण है कि लड़ाकू विमानों को शहरों के ऊपर सुपरसोनिक रफ्तार में उड़ाने की अनुमति नहीं दी जाती है।हांलाकि, X-59 को बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन का कहना है कि इसमें ऐसी धमाकेदार आवाज नहीं आएगी।
NASA30 वर्षों से इस प्रोजेक्ट कर रहा है काम
यह विमान ध्वनि की गति से डेढ़ गुना अधिक गति से आपको आपकी मंजिल तक पहुंचा सकता है। अगर इस विमान की तकनीक के आधार पर नए विमान बनाए जाएं तो अगले दो साल में आप फिर से ध्वनि की गति से भी ज्यादा गति से उड़ान भर सकेंगे। सुपरसोनिक गति पर ध्वनि उछाल को कम करने के लिए NASA30 वर्षों से इस परियोजना पर काम कर रहा है।
इस बजह ये प्रोजेक्ट पहले हो चुका है बंद
2003 में तत्कालीन सुपरसोनिक नागरिक विमान कॉनकॉर्ड की उड़ान एक दुर्घटना के बाद रोक दी गई थी। इस विमान की अधिकतम गति 2000 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी। यानी ध्वनि से लगभग दोगुनी गति। लेकिन, जैसे ही ध्वनि की गति का अवरोध टूटा, एक बड़ा ध्वनि विस्फोट हुआ। यानी बम फटने जैसी डरावनी आवाज।
Leave a Reply