UP ROAD ACCIDENT: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई इनोवा कार, छह की मौत, आठ लोग घायल
ROAD ACCIDENT: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। बता दें कि एक तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को हिरास्त में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं घायलों को इलाज के लिए बहराइच भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, सोनरई गांव के इकौना थाना क्षेत्र के पास इनोवा कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गईं। वहीं इनोवा सवार सभी सदस्य अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आ रहे थे। यह परिवार इनोवा कार में पंजाब से सवार होकर श्रावस्ती के कर्मोहना गांव आ रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्राची सिंह व थानाध्यक्ष पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।
एसपी प्राची सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस दुर्घटना की सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची और हादसे का जायजा लिआ साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं इस हादसे में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। इनकी पहचान करायी जा रही है। घायल आठ लोगों इलाज के लिए बहराइच अस्पताल में रेफर किया गया है। जिनमें से दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई हैं। इनोवा में 14 लोग सवार थे।
मुख्यमंत्री ने किया दुःख प्रकट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply