सोने की दुकान पर टमाटर बेचने चला ये शख्स, सीएम से मांगी सिक्योरिटी, किया अनोखा प्रदर्शन
संगरूर: उत्तर भारत मानसून ने दस्तक दे दी है। भारी बारिश की वजह से कई राज्यों में जनजीवन-अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश ने लोगों की रसोई का बजट भी बिगड़ा दिया है। साथ सब्जियों के दाम में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी की वजह से लोगों के खाने का स्वाद ही बदल दिया है। टमाटर इन दिनों मर्किट में 100 रुपये के पार बिक रहा है। इसी बीच पंजाब के युवक ने टमाटर के बढ़ते दामों को देखते हुए अनोखा प्रदर्शन किया है।
पंजाब के संगरूर में एक शख्स ने अपने गले में टमाटर का हार और सिर पर टमाटर का ताज पहनकरक और लिफाफे में टमाटर भरकर सुनार की दुकान पर चला गया। वहां जाकर उन्होंने कहा कि यह टमाटर नहीं गोल्ड है आप इसे खरीद लो। साथ ही संगरूर की सड़कों पर घूमकर अपने आपको सबसे अमीर आदमी बता रहा है। उनका कहना है कि टमाटर खरीदना गरीब आदमी के बस की बात नहीं है।पंजाब के संगरूर जिले का रहना वाले इस शख्स का नाम अवतार सिंह तारा बतया जा रहा है।अनोखा प्रदर्शन था और उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से अपने लिए सिक्योरिटी मांगी।
अवतार सिंह तारा ने बताया कि मैं आज के जमाने का सबसे अमीर आदमी हूं क्योंकि मेरे पास टमाटर खरीदने के लिए पैसे हैं। जिसको आम लोग नहीं खरीद सकते। मैं अपने इन टमाटर को लेकर सुनार की दुकान पर गया लेकिन उन्होंने भी खरीदने से इनकार कर दिया, क्योंकि उनके पास पैसा नहीं था। जब मैं गली से निकलता हूं तो लोग मुझे देखते हैं क्योंकि मेरे पास टमाटर हैं। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री से अपनी सिक्योरिटी की मांग करता हूं क्योंकि मेरी जान को खतरा है क्योंकि मेरे पास टमाटर हैं हर कोई चाहता है कि टमाटर उसके पास हो लेकिन जो मेरे पास है यह मेरा गोल्ड है गोल्ड इसलिए क्योंकि आज से पहले गोल्ड का रेट 7 से 8000 पर 10 ग्राम होता था लेकिन अभी 60 हजार के करीब है इसीलिए टमाटर का रेट भी कुछ दिन पहले 20 ₹30 होता था। लेकिन अभी 100 के पास है।
अवतार सिंह तारा अक्षर ही संगरूर में आप लोगों से जुड़े मुद्दों को अपने ही अंदाज में उठाता आया है वह शहर का एक समाजसेवी है अक्सर ही उसको आप लोगों के साथ उनकी आवाज उठाते हुए देखा जाता है आज भी उसने अपने ही अंदाज में आम लोगों की पहुंच से दूर हुए टमाटर के बढ़ रहे दाम को लेकर यह अनोखा प्रोटेस्ट किया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply