Punjab Crime: पत्नी, 2 बेटियों और नातिन को उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगाई फांसी, जानें क्या है पूरा मामला
Jalandhar Crime: पंजाब के जालंधर में कर्ज से तंग पोस्टमास्टर ने पत्नी, 2 बेटियों और नातिन की हत्या कर खुदकुशी कर ली। उसने चारों का गला घोंट दिया। इसके बाद फंदे पर लटक गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई।
यह घटना जालंधर जिले के आदमपुर शहर के गांव डरौली खुर्द गांव में हुई है। शनिवार रात जब बड़ी बेटी ने फोन नहीं उठाया। तो उसका पति मिलने ससुराल आया। जिसके बाद पूरी वारदात के बारे में पता चला। जब परिवार घर से बाहर नहीं निकला। तो लोग दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। जिसके बाद इस खौफनाक वारदात का पता चला। इस घटना में मनमोहन सिंह, उसकी पत्नी सरबजीत कौर, बेटियां प्रभजोत कौर और गुरप्रीत कौर की मौत हो गई।
रिश्तेदारों ने दी घटना की सूचना
मृतक के रिश्तेदार सरबजीत सिंह ने बताया कि उसने काफी देर तक फोन किया था। किसी ने फोन पर कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद वह खुद गांव ड्रोली में खुद आकर देखा। तो बिस्तर पर तीन शव पड़े हुए थे। वहीं मनमोहन और सरबजीत कौर का शव लटके हुए थे। जिसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घरेलू विवाद और कर्ज के कारण उठाया ये कदम
मौके पर पहुंचे डीएसपी आदमपुर विजय कुंवर सिंह मौके ने पर वे घटना की जांच कर रहे हैं। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें मनमोहन सिंह ने लिखा है कि उन्होंने आर्थिक तंगी के कर्ज लिया हुआ था और उनके परिवार वालों को इसके बारे में पता चल गया जिससे घर में विवाद हो गया. जिसके चलते घरेलू विवाद और कर्ज से तंग आकर वह कदम उठा रहा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply