RSS नेता इंद्रेश कुमार की मुसलमानों से अपील, कहा -22 जनवरी को मस्जिदों-दरगाहों में ‘श्री राम’ का जाप करें
Indresh Kumar appeal: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण जारी है। हालांकि इसका उद्घाटन के लिए 22 जनवरी की तारीख रखी गई है।वहीं समारोह को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से बड़ी अपील की है। उन्होंने मुसलमानों से 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर मस्जिदों, दरगाहों और मदरसों में 'श्री राम, जय राम, जय जय राम' का जाप करने को कहा है।
राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में इंद्रेश कुमार ने कहा, 'भारत में 99 प्रतिशत मुस्लिम और अन्य गैर-हिंदू भारत से संबंध रखते हैं। उनका रिश्ता भविष्य में भी जारी रहेगा, क्योंकि हमारे पूर्वज एक ही थे।' उन्होंने अपना धर्म बदला, देश नहीं।
शांति, सौहार्द और भाईचारे के लिए दुआ की अपील
उन्होंने राम मंदिर, राष्ट्र मंदिर: एक साझा विरासत नामक पुस्तक के विमोचन समारोह के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। RSSनेता ने इस्लाम, ईसाई, सिख या किसी अन्य धर्म को मानने वाले लोगों के साथ शांति, सद्भाव और भाईचारे की इच्छा व्यक्त की। अपने-अपने धार्मिक स्थलों पर पूजा-अर्चना कर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की अपील की।
RSSसे जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने कहा, 'हमारे पूर्वज एक जैसे हैं, हमारी शक्ल एक जैसी है, हमारी पहचान संबंधी आकांक्षाएं भी एक जैसी हैं। 'हम सब इसी देश के हैं, हमें विदेशियों से कोई लेना-देना नहीं है।' MRMने अपील की है और मैं आज दोहरा रहा हूं कि दरगाहों, मकतबों, मदरसों और मस्जिदों में श्री राम जय राम जय जय राम 11 बार दोहराया जाना चाहिए। बाकी आप अपनी पूजा पद्धति अपनाएं।
जानिए केरल के राज्यपाल ने क्या कहा?
इस मौके पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जिनका दिल बड़ा और सोच बड़ी होती है, उनके लिए पूरी दुनिया कुनबा (परिवार) होती है। भारत जिस ज्ञान परंपरा पर आधारित है वह इसी शिक्षा से परिपूर्ण है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply