“मराठी भाषा पर गर्व लेकिन हम हिंदू भी”, राज और उद्धव ठाकरे पर सीएम फडणवीस का पलटवार
                
CM Fadnavis On Uddhav And Raj Thackeray: महाराष्ट्र में गैर मराठी भाषी लोगों के साथ मारपीट का मुद्द गरमाता जा रहा है। शनिवार को करीब 18 सालों के बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक मंच पर नजर आए। उन दोनों ने फडणवीस सरकार पर जमकर हमला बोला। राज ठाकरे ने कहा कि विधान भवन में आपकी सत्ता हो सकती है, लेकिन सड़कों पर हमारी सत्ता है। वहीं, उद्धव ठाकरे ने सीएम फडणवीस पर तीखा प्रहार किया। अब ठाकरे भाईयों की रैली पर मुख्यमंत्री फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इस आयोजन कोरुदाली सभा करारा दिया। साथ ही सीएम फडणवीस ने कहा कि मैं राज ठाकरे का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे दोनों ठाकरे भाइयों को एक साथ लाने का श्रेय दिया। दरअसल, मराठी विजय दिवस में अपने संबोधन करते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि मुख्यमंत्री फडणवीस वह करने में कामयाब रहे जो बालासाहेब ठाकरे नहीं कर सके , यानी मुझे और उद्धव को एक साथ लाना।
फडणवीस का पलटवार
सीएम फडणवीस ने कहा, “मैं राज ठाकरे का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे दोनों ठाकरे भाइयों को एक साथ लाने का श्रेय दिया। यह मुझे बालासाहेब का आशीर्वाद मिलने जैसा है, लेकिन जो रैली हुई, वह विजय रैली नहीं बल्कि रुदाली सभा थी। भाषणों में मराठी भाषा का नाम भी नहीं लिया गया। सिर्फ सत्ता की लालसा और दुख की बातें थीं।“उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा, “पिछले 25 वर्षों से मुंबई महानगरपालिका पर शिवसेना का कब्जा था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। हमने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुंबई को नया रूप देना शुरू किया, तब उन्होंने मराठी लोगों को बेदखल कर दिया। हमने बीडीडी चॉल, पात्रा चॉल और अभ्युदय नगर के मराठी परिवारों को उसी स्थान पर बेहतर घर दिए। यही बात उन्हें चुभ रही है।“
मराठी बनाम हिंदुत्व की लड़ाई
मुंबई महानगरपालिका चुनाव से पहले शनिवार को मराठी विजय दिवस आयोजन में ऐतिहासिक तस्वीर सामने आई। एक मंच पर राज और उद्धव ठाकरे साथ नजर आए। इस बीच प्रदेश में मराठी बनाम हिंदुत्व की लड़ाई शुरु हो गई है। सीएम फडणवीस ने कहा, “हम मराठी हैं और हमें मराठी भाषा पर गर्व है, लेकिन हम हिंदू भी हैं, और हमें अपने हिंदुत्व पर भी उतना ही गर्व है। हमारा हिंदुत्व सबको साथ लेकर चलने वाला है। उनके इस बयान को आगामी नगरपालिका चुनाव में भाजपा की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें हिंदुत्व कार्ड फिर से अहम भूमिका निभा सकता है।“
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Leave a Reply