Prayagraj Road Accident: प्रयागराज में हुआ बड़ा सड़क हादसा, टैंकर की चपेट में आने से 5 लोगों की हुई मौत

Prayagraj Accident: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के दौरान मौजूद लोगों ने मदद करने की कोशिश की, लेकिन सभी 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बता दें कि ये हादसा सरायममरेज थाना इलाके के सोरो पेट्रोल पंप के पास हुआ था। एक टैंकर ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही ये घटना सोमवार के सुबह करीब 6 बजे के आस-पास हुई थी। हादसे में जान गवाने वाले सभी मृतक एक ही परिवार के हैं।इस बाइक पर पति,पत्नी, दो छोटे बच्चे और एक अन्य महिला सड़क पर गिर गए और टैंकर ने सभी को कुचल दिया। ये सभी लोग किसी शादी से घर के लिए वापस लौट रहे थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेने के बाद चालक को भी पकड़ लिया था। घटना की सूचना पाकर मृतकों के परिजन भी पहुंच गए।
10 साल में 40 हजार के पार हुआ सड़क हादसा
25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में बढ़ते वाहनों से सड़क हादसों का भी आंकड़ा बढ़ गया है। आलम ये है कि प्रदेश भर में करीब पौने पांच करोड़ वाहन 31 मई 2024 तक रजिस्टर हो चुके है। ऐसे में बढ़ते वाहन और सकरी होती सड़कों के बीच 10 साल से लगातार सड़क हादसों में करीब 37 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहले जहां औसतन 30 प्रतिशत हादसे हो रहे थे, वहीं अब आकंड़ा बढ़कर 40 हजार के पार जा चुका है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply