Andhra Pradesh Election: लोकसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने NDA से तोड़ा नाता

Andhra Pradesh Assembly Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP को एक और बड़ा झटका लगा है। अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने खुद को NDA से अलग कर लिया है। पवन कल्याण ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। उन्होंने चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी का समर्थन किया है।
जनसेना प्रमुख ने कहा, 'TDPएक मजबूत पार्टी है और आंध्र प्रदेश को सुशासन और विकास के लिए तेलुगु देशम पार्टी की जरूरत है। आज TDPसंघर्ष कर रही है और हम उनके साथ हैं। ऐसे में TDP को युवा जनसैनिकों की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, 'अगर TDPऔर जनसेना हाथ मिला लें तो राज्य की YSRCPसरकार डूब जाएगी।'
पवन कल्याण TDPको समर्थन देंगे
चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी के बाद पवन कल्याण आंध्र प्रदेश की वाईएसआर जगनमोहन रेड्डी सरकार से नाराज हैं। जनसेना पार्टी के नेता पवन कल्याण 14 सितंबर को चंद्रबाबू नायडू से मिलने राजमुंदरी सेंट्रल जेल गए थे।इसके बाद उन्होंने 18 सितंबर को दिल्ली में हुई NDA की बैठक में भी हिस्सा लिया। इस बैठक में पवन कल्याण ने कहा था कि वह बीजेपी का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा, 'पूरी बैठक बहुत अच्छी रही। इस दौरान आत्मनिर्भर भारत पर चर्चा की गई। मैंने अपनी पार्टी की ओर से पीएम से वादा किया है कि हम उनके साथ खड़े हैं।
पवन कल्याण ने अपनी पार्टी NDAऔर TDP को आंध्र प्रदेश में YSRCP सरकार से लड़ने के लिए एक साथ खड़े होने का प्रस्ताव भी दिया था। लेकिन अब उन्होंने NDA छोड़ने का फैसला किया है। 2019 में हुए चुनाव में पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने 5.6 फीसदी वोट शेयर के साथ सिर्फ एक सीट जीती थी, जबकि TDP 39.7 फीसदी वोट शेयर के साथ 23 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। वहीं YSRCP ने 50.6 वोट शेयर के साथ 151 सीटें जीती थीं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply