Odisha Train Accident: रेल मंत्री हुए भावुक, कहा-अभी दायित्व नहीं हुआ खत्म
Odisha Train Accident:बालासोर में हुए दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई जबकि 900 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं कई यात्री जो हादसे के बाद से लापता हैं उनकी तलाश जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मीडिया से बात करते हुए भावुक हो उठे।
दरअसल, हादसे के बाद से ही रेल मंत्री खुद घटनास्थल पर मौजूद थे। हादसे का शिकार हुए लोगों के इलाज के साथ-साथ ट्रेन ट्रैक को सुचारू रूप से शुरू करने के लिए युद्धस्तरपर कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद रेल मंत्री पटरियों की मरम्मत का काम होने के बाद मीडिया के समक्ष जानकारी देने आए। मीडिया से बात करते हुए उनकी आवाज में नरमी आ गई और वे भावुक हो उठे।
रेल मंत्री ने मीडिया को दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि, सभी ट्रैक पर से दुर्घटना ग्रस्त ट्रेन की बोगीयों को हटाया जा चुका है साथ ही रास्ता भी साफ हो चुका है।हालांकि हमारी जिम्मेदारी अभी पूरी नहीं हुई है। मीडिया से बातचीत के दौरान रेल मंत्री ने कहा, "अब तक ट्रैक की मरम्मत होने के बाद से तीन गाड़ियां इस रास्ते से निकल चुकी हैं। हम स्थिति को ज्लद से ज्लद सामान्य करने की कोशिश में लगे हुए हैं। आगे रेल मंत्री ने संवेदना के साथ जिन परिवारों के सदस्य खो गए हैं, वो जल्द से जल्द उन तक पहुंचें... यही हमारी कोशिश है, हमारा दायित्व अभी खत्म नहीं हुआ है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply