दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, नवजात और बुजुर्ग की मौत; देशभर में 4,866 मामले दर्ज

Delhi Corona News: भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस ने चिंता बढ़ा दी है। ताजा जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4,866तक पहुंच चुकी है। जबकि 3,955मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, दिल्ली में हाल ही में एक 5महीने के नवजात और एक 87वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 562तक पहुंच गई है।
नवजात और बुजुर्ग की मौत से हड़कंप
हाल ही में दिल्ली में एक 5महीने के शिशु और 87वर्षीय बुजुर्ग की कोविड-19से मौत ने स्वास्थ्य प्रशासन और नागरिकों में दहशत पैदा कर दी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, नवजात को पहले से कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं थी, जिसके कारण इस मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। वहीं, बुजुर्ग मरीज को पहले से कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं, जिनमें सास संबंधी बीमारी और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली शामिल थी। इन दोनों मामलों ने यह साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।
दिल्ली में कोरोना की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 562तक पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24घंटों में दिल्ली में 47नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही, रिकवरी दर में भी सुधार देखा जा रहा है। पिछले 24घंटों में 82मरीजों की स्थिति में सुधार है। वहीं, अबतक दिल्ली में कोरोना से कुल 06मौतें दर्ज की गई हैं।
नए वैरिएंट्स और लक्षण
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स जैसे जेएन.1, एक्सएफजी, और एलएफ 7.9के कारण मामलों में वृद्धि हो रही है। इन वैरिएंट्स से बुखार, खांसी, गले में खराश, सिरदर्द और थकान जैसे हल्के लक्षण देखे जा रहे हैं, जो ज्यादातर मामलों में अपने आप ठीक हो जाते हैं। हालांकि, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां देखी गई है।
कोरोनै से बचने के लिए क्या करें?
स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिकों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखने, नियमित रूप से साबुन से हाथ धोने, हल्के लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाने की सलाह दी है।
Leave a Reply