Bihar News: सरेआम बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या, मौके से बदमाश फरार, जांच में जुटी पुलिस

Bihar crime: बिहार से दर्दनाक घटना सामने आई है। बता दें कि यहां एक बैंककर्मी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि अब तक उसकी मौत हो गई थी। इस घटना से परिवार में हड़कप मच गया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में अज्ञात हमलावरों ने सरेआम एक बैंककर्मी पर गोली बरसा दी और मौके से फरार हो गए। इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। घायल राहुल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तुरंत पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं, इलाके के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों का पता लगाया जा सके।
परिवार में छाया मातम
घटना मनियारी थाना क्षेत्र के रामपुर काशी चौक के निकट अनबरा पुल के पास की है। वहीं बैंककर्मी की पहचान बरियारपुर के राजेंद्र साह के बेटे राहुल कुमार सोनी के रूप में हुई है। शनिवार को वह बैंक का काम निपटाकर घर लौट रहा था। तभी मुरारपुर में कुछ बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फिर वहां से बदमाश फरार हो गए।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply