बेंजामिन नेतन्याहू और जो बाइडेन की द्विपक्षीय बैठक, ‘हम हमास को खत्म करके दम लेंगे’

Joe Biden Reached Israel: इजराइल-हमास की जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन तेल अवीव पहुंचे गए। एयरपोर्ट पर इनका स्वागत खुद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग ने बेन गुरियन ने किया। हवाई जहाज से उतने के बाद दोनों एक-दूसरे के गले लगे। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति इजरायल का समर्थन करने के लिए पहुंचा है। इसके बाद वह जॉर्डन का भी दौरा करेंगे। जहां वह मिस्त्री और फिलीस्तीन के राष्ट्रध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे।
तेल अवीव पहुंचे जो बाइडेन
दरअसल तीन दिन पहले व्हाइट हाउस से जानकारी मिली थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति 18 तारीख को इजरायल के दौरे पर रहेंगे। साथ वहीं मिस्त्री और फिलिस्तीन के अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे। लेकिन मंगरवार की रात गाजा के अस्पताल में हमला किया गया। जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस हमले के बाद लग रहा था कि वह अपनी यात्रा रद्द कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह तेल अवीव पहुंच गए है।
‘अमेरिका पूरी तरह इजरायल के साथ है’
यहां उनके स्वागत में इजरायल के पीएम इंतजार कर रहे थे। वहीं फिलहाल दोनों के बीच एक द्विपक्षीय बैठक चल रही है। इस बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका पूरी तरह इजरायल के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि हमास इजरायलियों का कत्ल किया है। हमास की लड़ाई में अमेरिका इजरायल के साथ है। उन्होंने अपनी यात्रा को लेकर कहा कि .यहां आकर हम बताना चाहते थे कि हम इजरायल के साथ है।
‘हम हमास को खत्म करके दम लेंगे’
उन्होंने आगे कहा कि फिलिस्तीन हमास का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। यह घड़ी अमेरिका के लिए भी मुश्किल भरी है। उधर इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने कहा कि अमेरिका ने जो बादा किया था वह आज पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर इजरायल के लिए काला दिन रहा। हम हमास को खत्म करके ही दम लेंगे। बता दें कि कल रात को गाजा के एक अस्पताल पर हमाल किया गया। जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई। इस हमले की अभी तक कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है। सभी एक-दूसरे के ऊपर हमले का इल्जाम डाल रहे है।
Leave a Reply