Kangana Ranaut: कंगना ने इजरायल के राजदूत से की मुलाकात, कहा- ‘हमास है आधुनिक रावण’

Kangana Ranaut : बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत अक्सर ही चर्चाओं में रहती हैं। कंगना कोई सामाजिक मुद्दा हो, पॉलिटिकल हो या कोई और हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती हैं। इसी बीच कंगना एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं। दरअसल, इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लेकर पूरी दुनिया दो भागों में बंट गई है। कोई देश इजरायल का समर्थन कर रहा है तो कोई देश हमास का समर्थन कर रहा है। इसी बीच कंगना दिल्ली में इजरायल के राजदूत से मिलने पहुंची। कंगना ने इजरायल का समर्थन किया और इस्लामिक आतंकवाद का विरोध किया।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
राजदूत से मुलाकात की तस्वीरे कंगना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाला। कैप्शन में कंगना ने लिखा, ‘आज पूरी दुनिया, खासकर इजरायल और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं। कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इजरायल एम्बेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं।
‘इजरायल की होगी विजय’
''जिस प्रकार से छोटे बच्चों को, महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, ये दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद है आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में इजरायल विजयी होगा। उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फिल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की।'' गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी कगंना रनौत ने इजरायल के समर्थन में आवाज उठाई थी। कंगना ने हमास के लोगों को आतंकी बताया था।
कंगना ने पोस्ट करते हुए लिखा- ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है कि सोशल मीडिया पर दिख रही इजरायली महिलाओं की तस्वीरों को देखकर दिल ना टूटे और डर ना लगे। आतंकी उनकी लाशों के साथ रेप तक कर रहे हैं। एक इजराइल की महिला सैनिक की बॉडी को नेकेड घुमाया जा रहा है। ये देखकर मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं। हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है।
Leave a Reply