Jammu & Kashmir Election 2024 Live Update : दूसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 10.22 फीसदी मतदान, रविंदर रैना ने डाला वोट
Jammu & Kashmir Election 2024 Live Update:जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग शुरु हो चुकी है। इस बार के चुनावों में बड़ी संख्या में नए मतदाताओं ने हिस्सा लिया है। 6 जिलों की 26 विधानसभा सीट पर 239 उम्मीदवारों की किस्तम ईवीएम में कैद हो जाएगी। इस बार घाटी के जिलों में भी मतदान किया जा रहा है। बता दें कि पोलिंग बूथ पर सुबह से ही लोगों की लंबी कतार दिखने को मिल रही है। वहीं मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए है।
दूसरे चरण में सुबह नौ बजे तक 10.22 फीसदी मतदान
बडगाम में 10.91 फीसदी मतदान
गांदरबल में 12.61 प्रतिशत वोटिंग
पुंछ में 14.41 फीसदी मतदान
राजोरी में 12.71 प्रतिशत वोटिंग
रियासी में 13.37 फीसदी मतदान
श्रीनगर में 4.70 प्रतिशत वोटिंग
राहुल गांधी ने लोगों से की वोटिंग की अपील
कांग्रेस और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा,'जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज दूसरे चरण का मतदान है, बड़ी संख्या में निकल कर अपने हक, खुशहाली और बरकत के लिए वोट करें - INDIA को वोट करें। आपसे आपका स्टेटहुड छीनकर भाजपा सरकार ने आपका अपमान और आपके संवैधानिक अधिकारों से खिलवाड़ किया है। INDIA को दिया आपका एक-एक वोट भाजपा के बनाए अन्याय के इस चक्रव्यूह को तोड़ कर जम्मू-कश्मीर को खुशहाली की राह पर लाएगा।'
पीएम मोदी ने नए वोटर्स को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर नए वोटर्स को बधाई दी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह चुनाव केवल एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की ताकत और भारत की एकता का प्रतीक है। इस चुनावी प्रक्रिया में, पीएम मोदी ने विशेष तौर पर युवाओं और महिलाओं की भागीदारी को सराहा है, जो कि भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के युवा अब तीन खानदानों के खिलाफ खड़े हैं, जो क्षेत्र की राजनीति को लंबे समय तक प्रभावित करते रहे हैं। यह बदलाव की एक नई लहर को दर्शाता है, जहां नई पीढ़ी अपनी आवाज उठा रही है और भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका को स्वीकार कर रही है। पीएम मोदी का यह संदेश न केवल चुनावी सफलता के लिए है, बल्कि जम्मू-कश्मीर में शांति, विकास, और समावेशी लोकतंत्र की स्थापना की है।
भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने डाला वोट
जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और नौशेरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार रविंदर रैना ने मतदान किया। उन्होंने कहा कि, "भाजपा पार्टी को जनता का समर्थन मिला है। दूसरे चरण के मतदान में लंबी कतारों में मतदाता मतदान के लिए निकले हैं। नौशेरा विधानसभा क्षेत्र जो LoC से सटा इलाका है, नियंत्रण रेखा पर है, यहां पर मतदान हो रहे हैं। भाजपा की जबरदस्ती जीत होगी और हमारी सरकार बनेगी। भाजपा की जीत होगी तो मुख्यमंत्री भी होगा और जो भी चेहरा होगा स्वीकार्य होगा।"
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply