Action aganist Cyber Crime:साइबर फ्रॉड पर सरकार की डिजिटल स्ट्राइक , 6 लाख मोबाइल फोन किए गए बंद
Central Government Took Action Aganist Cyber Crime: केंद्र सरकार ने साइबर फ्रॉड पर काबू करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। गृह मंत्रालय के साइबर विंग I4C ने कड़ा एक्शन लिया है। विंग ने बड़ा कदम उठाते हुए 6 लाख मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही 65 हजार यूआरएल ब्लॉक किए गए हैं। साइबर फ्रॉड में लिप्त 800 एप्लिकेशन को भी ब्लॉक किया गया है। बता दें कि साइबर फ्रॉड को ठिकाने लगाने के लिए I4C बड़ा कदम उठा रहा है।
क्यों लिया गया एक्शन
बता दें कि 2023 में NCRP (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल) को 1 लाख से ज़्यादा इन्वेस्टमेंट स्कैम्स की शिकायतें मिली हैं। पूरे देश में इससे संबंधित करीब 17 हजार एफआईआऱ दर्ज की गई हैं। जनवरी 2024 से सितंबर 2024 तक डिजिटल अरेस्ट की 6000 शिकायते मिली है। ट्रेडिंग स्कैम की 20,043, इन्वेस्टमेंट स्कैम की 62,687 और डेटिंग स्कैम 1725 शिकायतें मिली हैं। अभी तक विंग ने पिछले 4 महीनों में 3.25 लाख फ्रॉड करने वाले अकाउंट्स फ्रीज किए हैं। साइबर अपराध में इस्तेमाल किए जाने वाले 3401 सोशल मीडिया, वेबसाइट, व्हाट्सएप ग्रुप पर स्ट्राईक की गई है। पिछले कुछ वर्षों में साइबर फ्रॉड के चलते 2800 करोड़ बचाए गए। गृह मंत्रालय ने 8 लाख 50 हज़ार साइबर विक्टिम को फ्रॉड से बचाया।
I4C के बार में जानें
I4C विंग की स्थापना 5 अक्टूबर, 2018 को गृह मंत्रालय के साइबर और सूचना सुरक्षा प्रभाग के भीतर सेंट्रल सेक्टर स्कीम के तहत की गई थी। इसका मुख्य काम देशभर में हो रहे साइबर फ्रॉड को रोकना है। उसके खिलाफ कार्रवाई करना है। यह विंग सभी राज्यों के कंट्रोल रूम से जुड़कर हाई प्रायोरिटी केस की मॉनिटरिंग करता है। विेंग इस्तेमाल होने वाले फर्जी कार्ड और अकाउंट, साइबर क्राइम के रोकथाम रा काम करता है। इसके लिए पैरा मिलिट्री फोर्स और स्टेट पुलिस के जवानों को चयनित किया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply