Israel-Palestine Conflict: इस्राइल में फंसे भारतीय छात्र, बोले- 'हम घबराए और डरे हुए हैं'

Israel-Palestine Conflict:इजरायल और हमास में बीच छिड़ी लड़ाई में अब तक 300 लोगों की मौत हो गई है, जबकि जवाबी हमले में गाजा में 230 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा घायलों की संख्या 3500 से अधिक हो गई है। बताया जा रहा है कि हमास ने शनिवार की सुबह अचानक इजरायल पर 20 मिनट में कम से कम 5 हजार रॉकेट दाग दिए। जिसकी जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने भी रॉकेट दागे। इस बीच इजरायल में फंसे छात्रों के बयान सामने आ रहे है।वह देश में सेफ फिल नहीं कर रहे है।
एक मीडिया से बातचीत करते हुए छात्रों ने बताया कि वह लोग भारतीय दूतावास के संपर्क में लगातार हैं। फिर भी वे बेहद घबराए और डरे हुए हैं क्योंकि स्थिति तनावपूर्ण है। इस्राइल में एक भारतीय छात्र गोकुल मनावलन ने कहा कि वह बहुत डरे हुए हैं। शुक्र है कि रहने के लिए शेल्टर और रक्षा के लिए इस्राइली सैनिक हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल तो वह सुरक्षित हैं। वह भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।
इजरायल में फंसे भारतीय छात्र
वहीं, एक अन्य छात्र विमल कृष्णसामी मणिवन्नन चित्रा ने कहा कि हमला बहुत डरावना था। भारतीय दूतावास उनके संपर्क में है। हमले पर एक छात्र आदित्य करुणानिधि निवेदिता ने कहा, ‘यह सब बहुत अचानक हुआ। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी, क्योंकि इस्राइल में छुट्टियां चल रही हैं। हमें सुबह लगभग साढे़ पांच बजे सूचना मिली। हम करीब सात से आठ घंटे तक बंकरों में थे।’
छात्रों ने बताई आपबीती
छात्रों के अलावा, इस्राइल में पिछले 18 साल से काम कर रही भारतीय नागरिक सोमा रवि ने कहा, 'आज बहुत मुश्किल दिन था, हमने कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी। 20 मिनट के अंदर पांच हजार रॉकेट दागे गए। हमास आतंकियों ने 22 लोगों को मार डाला, जबकि 500 घायल हो गए। यह देश के लिए बहुत कठिन स्थिति है।’
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply