T20 WC: ऑस्ट्रेलिया से आज भिड़ेगी टीम इंडिया, अगर मिली जीत तो कंफर्म होगा सेमीफाइनल का टिकट

T20 World Cup 2024: आज टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत मैदान में उतरने वाला है। ये मैच सेंट लुसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होने वाला है। भारतीय समयनुसार मैच रात के 8 बजे से शुरू होगा। अगर भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को हरा दिया तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पिछले आंकड़ों को देखे तो ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय टीम को हराना आसान नहीं होगा।
बता दें कि अब तक इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया का कुल 5 बार आमना-सामना हो चुका है। जिसमें भारतीय टीम को 3 बार जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैचों में भारत को हराया है। दोनों टीमों का टी20 विश्व कप में आखिरी बार आमना-सामना तकरीबन 8 साल पहले हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने कंगारूओं को हराया था। इसके अलावा अगर ओवरऑल आंकड़े की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत को हराना हमेशा मुश्किल रहा है। भारतीय टीम ने टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा बनाकर रखा है।
कैसा रहा दोनों टीमों का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 31 बार आमने सामने आ चुकी है। इस दौरान भारत 19 मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 11 मैचों में जीत मिली है। टी20 विश्व कप में दोनों टीमों की 5 बार टक्कर हुई है, जहां टीम इंडिया ने 4 मैच जीते हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया को एक जीत नसीब हुई है। देखना दिलचस्प होगा कि आज के मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारेगी।
ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI:रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply